Tuesday, June 2, 2020

Computer windows and network complete knowledge

Hello friends aapka swagat hai hamare blog per aaj hum apko computer windows and network ke bare me knowledge denge

1--

विंडो को बिना फॉर्मेट किए रीईन्स्टोल करना


जब फोर्मेट के अलावा कोई और Option ना होतो सारा डाटा कॉपी कर ले फिर Start बटन पर क्लीक करे और Run में जाकर webfldrs.msi टाईप करे.इसके बाद जो डायलोग बॉक्स आएगा उसमे आप Select Reinstall Mode बटन पर क्लीक करे .इसके बाद जो डायलोग बॉक्स आएगा उसमे आपको सारे Option पर क्लिक करके OK बटन पे क्लिक करना है. इसके बाद कंप्यूटर अपने आप रिस्टार्ट हो जायेगा और विंडोस के सारे एलीमेंट्स रीईन्स्टोल हो जाएंगे !


2---

इन्टरनेट कनेक्शन चेक करना


DNS सर्वर का IP एड्रेस पता करना -कमांड प्रोम्प्ट पर c:\> ipconfig/all टाइप करके इंटर दबाएँ .DNS servers की लिस्ट का पहला एड्रेस आपका primary DNS server है. DNS server को ping(Packet InterNet Groper) करना - माना की c:\> ipconfig/all से DNS सर्वर का IP एड्रेस 202.56.240.5 मिला तो अब कमांड प्रोम्प्ट पर c:\>ping 202.56.240.5 टाइप करके इंटर दबाएँ .ping कमांड 4 इन्फोर्मेशन पेकेट DNS सर्वर के IP एड्रेस पर भेजेगा यदि 3 या 4 पेकेट Received होतो इन्टरनेट कनेक्शन काम कर रहा है। यदि एक भी पेकेट Received न हो तो इन्टरनेट कनेक्शन काम नहीं कर रहा है।



3---

फैक्स कंपोनेंट इन्स्टाल करना


-start -> control panel -> Add or Remove Programs -> Add/Remove windows component -> Fax Services->next इसके बाद दिए गए अनुदेशों का पालन करें .इन्स्टाल होने के बाद फैक्स खोलना start -> all programs ->Accessories -> Communications ->Fax Console.


4---

नेटवर्क पर प्रिंटर को कनेक्ट करना


start -> control panel -> printer and other hardware -> printers and faxes ->add a printer -> next ->a network printer या a printer attached to another computer पर क्लिक करें ->next ->connect to an internet or intranet printer -> url इस फोर्मेट में टाइप करें http://printserver_name/printers/share_name/.printer इसके बाद दिए गए अनुदेशों का पालन करें



5---

Log बनाना notepad में


notepad खोलकर सबसे पहली लाइन में .LOG टाइप करें अब इंटर दबाएँ अब जो चाहें टाइप करें फाइल को सेव करके क्लोस कर दें ; अब जब भी ये फाइल खोलेंगे notepad उसमे टाइम/डेट लिख देगा


6--

ऑफ लाइन वेब यूज करना


इन्टरनेट एक्स्प्लोरर ->Favorites ->Add to Favorites ->make available offline चेकबोक्स को सेलेक्ट करें ->अब सेड्युल स्पेसिफाई करने के लिए -customize फिर आनेवाले निर्देशों का पालन करें .अब इस पेज को बिना इन्टरनेट से कनेक्ट हुए देखने के लिए -Tools ->Synchronize. अब ऑफ़लाइन काम करने के लिए-File ->work offline ->favorites लिस्ट मे से आइटम सेलेक्ट करें।नोट:-ऑनलाइन काम करने के लिए File मेनू से work offline के सामने से चेक हटा दे।

Monday, June 1, 2020

Computer complete basic knowledge

Hello friends aapka swagat hai hamare blog per aaj hum apko computer ke complete basic knowledge ke bare me apko batayega



1-----cd or DVD per data write karna
सीडी /डीवीडी ड्राईव पर राईट क्लिक करें ->Properties ->Recording->Enable CD Recording on this drive ->Apply ->My Computer में उन फाईलों & फोल्डर्स को सेलेक्ट करें जिन्हें राईट करना है फिर उन्हें कॉपी करके सीडी /डीवीडी ड्राईव में पेस्ट करें फिर साइड पेनल के आप्शन Write these files on CD पर क्लिक करें
2--सीडी /डीवीडी ड्राईव पर राईट क्लिक करें ->Properties ->Recording->Enable CD Recording on this drive ->Apply ->My Computer में उन फाईलों & फोल्डर्स को सेलेक्ट करें जिन्हें राईट करना है फिर उन्हें कॉपी करके सीडी /डीवीडी ड्राईव में पेस्ट करें फिर साइड पेनल के आप्शन Write these files on CD पर क्लिक करें
A

कमांड प्रोम्प्ट से वेब साईट खोलना

start->Run->cmd टाईप करके इंटर दबाए -> c:\> प्रोम्प्ट के आगे start www.hindivishwa.org टाईप करके इंटर दबाए

रिसाईकिल बिन के डिलीट


कंफरमेशन डायलोग को बंद करना-रिसाईकिल बिन आईकोन पे राईट क्लिक करें ->Properties पे क्लिक करें ->Global टैब पर क्लिक करें -> Display delete confirmation dialog को अनचेक्ड करें -> Apply



दो कम्प्यूटरों को कनेक्ट करना


RJ-45(Register Jack-45) कनेक्टर्स जो क्रास वायर के दोनों सिरों पर लगें है का एक सिरा एक कम्प्युटर के नेटवर्क इंटरफेस कार्ड के LAN Port में और दूसरा दूसरे कम्प्युटर के नेटवर्क इंटरफेस कार्ड के LAN Port में लगा दें।
आईपी सेटिंग्स के लिए :
Start -> Settings -> Network Connections->Local Area Connection पे राइट क्लिक करें-> Properties->Internet Protocol (TCP/IP) सलेक्ट करें-> Properties बटन पे क्लिक करें। दोंनों कंप्यूटरों में Use the Following IP Address को चुनें और हर कंप्यूटर का यूनीक आईपी एड्रेस डालें।एक कंप्यूटर का आईपी एड्रेस 192.168.1.1 रखें और दूसरे का 192.168.1.2 ->Subnet Mask बॉक्स में 255.255.255.0 डालकर ओके बटन दबा दें। यह प्रक्रिया दोनों कंप्यूटरों में करें।




वर्कग्रुप ऐसे बनाएं


सबसे पहले Start ->Control Panel->System पर जाएं -> Computer Name tab पर जाएं और Change बटन पर क्लिक करें। Computer Name Changes डायलॉग बॉक्स में अपने कंप्यूटर का नाम डालें। यह प्रक्रिया दूसरे कंप्यूटर में भी दोहराएं और उसे एक दूसरा नाम दें।कंप्यूटरों को जोड़ने वाले वर्कग्रुप (नेटवर्क) का भी एक नाम होना चाहिए।कंप्यूटर का नाम देने के बाद उसके नीचे ही Member of Workgroup नामक बॉक्स में अपने वर्कग्रुप का नाम भर दीजिए (जैसे me Network)। यह प्रक्रिया दोनों कंप्यूटरों में पूरी करें। याद रहे, दोनों कंप्यूटरों के वर्कग्रुप का नाम एक समान होना चाहिए। ओके बटन दबा दें और दोनों कंप्यूटर एक बार रिस्टार्ट होंगे। रिस्टार्ट होते ही आपका नेटवर्क तैयार होगा।


फोल्डर शेयरिंग


दोनों कंप्यूटरों में एक-एक फोल्डर बना लीजिए, इसे कोई नाम दीजिए।इस फोल्डर पर राइट क्लिक करें Properties पर क्लिक करें। अब Sharing tab को सलेक्ट कर लें। अब Share this folder को सलेक्ट करें और फिर SharedFolder जैसा कोई नाम दीजिए। दूसरे कंप्यूटर में आपको अपना शेयर्ड फोल्डर इसी नाम से दिखाई देगा। अब OK बटन दबा दीजिए।

उपयोग करें : Start -> Settings -> Network Settings->My Network Places पर क्लिक करें। अब Entire Network पर क्लिक करें और फिर Microsoft Windows Network पर डबल क्लिक करें। अपने वर्कग्रुप के नाम पर डबल क्लिक करके देखिए, दूसरे कंप्यूटर का नाम दिखाई देगा। दूसरे कंप्यूटर के नाम पर क्लिक करके देखिए, उसमें आपका शेयर्ड फोल्डर दिखाई देगा और उसके भीतर पड़ी फाइलें भी। अब इस कंप्यूटर की फाइलें दूसरे कंप्यूटर पर access होने लगी हैं। इधर से फाइलें उधर कॉपी करके देखिए।



सिस्टम रिस्टोर करना


पहले सभी खुले हुए प्रोग्राम्स बंद कर दे ; start -> all programs -> Accessories ->system tools ->system restore ->create a restore point ->next ->restore -> point description यहाँ रिस्टोर पॉइंट का नाम टाइप करें -> create -> home -> restore my computer to an earlier time -> next -> select a restore point -> next -> next ->अब कम्प्यूटर रिस्टार्ट होने दें ->ok




सिस्टम रिस्टोर करना


पहले सभी खुले हुए प्रोग्राम्स बंद कर दे ; start -> all programs -> Accessories ->system tools ->system restore ->create a restore point ->next ->restore -> point description यहाँ रिस्टोर पॉइंट का नाम टाइप करें -> create -> home -> restore my computer to an earlier time -> next -> select a restore point -> next -> next ->अब कम्प्यूटर रिस्टार्ट होने दें ->ok


एमएस एक्सेस में टेबल & फॉर्म बनाना


start -> all programs -> Microsoft Office ->microsoft office access 2007-> Blank Database -> file name यहाँ डाटाबेस का नाम टाइप करें ->create ->अब फील्ड का नाम टाइप करते जाएं और टैब या इंटर दबातें जाएं ;फिर कोलम हेडिंग के नीचे डाटा भरें ->create menu -> more forms -> form wizard ->यहाँ टेबल को सेव करने के लिए पूछा जाएगा ; yes पे क्लिक करें ->नाम टाइप करके ;ok पे क्लिक करें ->अब select all >> पे क्लिक करें -> next -> next ->next ->finish अब नेवीगेशन कंट्रोल से अगले ;पिछले रेकॉर्ड्स देख सकते है।





विंडो को बिना फॉर्मेट किए रीईन्स्टोल करना


जब फोर्मेट के अलावा कोई और ओप्संश ना होतो सारा डाटा कॉपी कर ले फिर Start बटन पर क्लीक करे और Run में जाकर webfldrs.msi टाईप करे.इसके बाद जो डायलोग बॉक्स आएगा उसमे आप Select Reinstall Mode बटन पर क्लीक करे .इसके बाद जो डायलोग बॉक्स आएगा उसमे आपको सारे ओप्संश पर क्लिक करके OK बटन पे क्लिक करना है.इसके बाद कंप्यूटर अपने आप रिस्टार्ट हो जायेगा और विंडोस के सारे एलीमेंट्स रीईन्स्टोल हो जाएंगे !





विंडोस का स्टार्टिंग साउंड बदलना


start-> control panel ->sound,speech and audio devices ->change the sound scheme ->program events:start windows->Browse->यहाँ साउंड फाइल को लोकेट करके ok पे क्लिक करें ->apply
स्क्रीन शोर्ट लेना :- किबोर्ड पे prt sc की दबाएँ फिर पेंट या वर्ड में edit मेनू से पेस्ट पे क्लिक करें




विंडोस को मिनिमाज करने के लिए


सभी खुली हुई विंडोस को मिनिमाज करने के लिए - window+m या window+d

Top 20 computer tricks

Hello friends aapka swagat hai hamare blog per aaj hum apko computers ke 20 tricks le bare me batana chahte hi 




अगर आप चाहते हैं कि आपके कंप्यूटर में आपका महत्वपूर्ण डाटा कोई दूसरा व्यक्ति देख न सके इसके लिए कुछ तरीके हैं इनसे आप कुछ हद तक अपना महत्वपूर्ण डाटा दूसरों से सुरक्षित रख सकते हैं वो भी बिना किसी सोफ्टवेयर के.

1-. सबसे पहले वो तरीका जो सबसे ज्यादा काम में लिया जाता है. इसमें फोल्डर को lock नहीं लगाया जाता बल्कि छुपा दिया जाता है. जिस फ़ाइल या फोल्डर को छुपाना हो उस पर राईट क्लिक करके property में जाएँ.अब सबसे नीचे जाकर hidden को चेक कर दें,फिर apply करके ओके कर दें. अब ऊपर टूलबार में tools पर जाएँ फिर folder options पर क्लिक करें अब जो विंडो खुले उसमें view पर क्लिक करें.अब advanced setting में do not show hidden files and folders को सेलेक्ट करें और apply करके ओके कर दें.अब आपका फोल्डर अपनी जगह से गायब हो जायेगा और कोई भी उसे देख नहीं पायेगा .फोल्डर को वापस लाने कि लिए folder options की विंडो में show hidden files and folders को सेलेक्ट कर दें.


2__
इसमें फ़ाइल या फोल्डर को पासवर्ड के द्वारा lock कर दिया जाता है.जिस फ़ाइल या फोल्डर को lock करना है उस पर राईट क्लिक करें फिर send to compressed (zipped) folder को क्लिक कर दें. अब उसी नाम का दूसरा जिप फोल्डर बन जायेगा उस फोल्डर को खोलें. अब ऊपर दिए गए file मेनू में जाएँ वहां से add a password को सेलेक्ट करें. अब अपनी मर्जी का पासवर्ड देकर ओके कर दें. अब कोई भी आपके डाले गए पासवर्ड के बिना फाइल या फोल्डर को खोल नहीं सकेगा.

3--यह तरीका थोड़ा कम सुरक्षित है.इसमें फोल्डर को छुपा दिया जाता है.लेकिन फोल्डर अपनी जगह से हटता नहीं है.इसमें सिर्फ नज़र को धोका दिया जाता है और आम कंप्यूटर यूजर इसको देख नहीं पाता. इसके लिए जिस फोल्डर को छुपाना हो उस पर राईट क्लिक करके rename करें अब keyboard से alt+255 टाइप करके enter कर दें अब आपका बिना नाम का फोल्डर बन जायेगा. अब इस पर राईट क्लिक करके property में जाएँ फिर customise पर क्लिक करें फिर निचे change icon पर क्लिक करें.अब आपके सामने बहुत से icon नज़र आयेंगे उसमे से खाली icon को जिस में कुछ दिखाई नहीं दे रहा हो सेलेक्ट कर दें.फिर apply करके ओके कर दें.


अब आपका फोल्डर तो वहीँ रहेगा लेकिन दूसरों को आसानी से मालुम नहीं चलेगा कि यहाँ कोई फोल्डर है. इन तीनो तरीकों में दूसरा तरीका सबसे ज्यादा सुरक्षित है.

Sunday, May 31, 2020

Subscribe,view ,like aur comments Kha se purchase kare

Subscribe view like aur comments
 Purchase karne ke liye bahut date dateforms hai ji me se kuchh jayda sasste

Bhi hai Sabse saste platforms yATBPAL hai usse subscribe purchase karne ke bad bapke paise return ho jayega MATLAB 

Ye free hai AAP ne jitne paiso se
Purchase Kiya vo aapko mail jayega

Free me subscribe kaise paye or subscribe hack kaise kare ye blog apko Youtube me success Bana dega

AAP free me subscribe badhane ke liye AAP ki ek bhib paisa nahi Dena padega  uske liye 1,ytbpal.com par jaye
Waha se AAP subscribe waste rate me purchase bhi Karen sakte ho aur free me bhi subscribe pa sakte ho uske liye apko dusri ki subscribe karke
 Subscribe pa sakte ho


2, ye bahute important hai isme AAP Bina sub4sub  kiye subscribe pa sakte ho kyonke sub4sub karne se app ke channel per strike as salty hai wo tareeka ye hai Google play store me James ka
Viral channel app Ko download
Karen lo aur usse coin earn karo apko her coin ke badle me subscribe milega wo bhi Bina sub4sub kiye



3, Youtube pe vedio uploaded karte waqt isme tag lagayo accha SA discription dalo






4, vedio me achha SA thumbnail lagayo  isme AAP ke view aur subscribe donor badane






5, Youtube pe video uploaded karte waqte uske tittle ke saath hastage jaroor Jodo iska bhi most important role hai


7, kuchh leggale tareeka bhi
Hai kisses AAP subscribe hack Karen sakte ho agar AAP chahte hai ki main wo bhi AAP ke saath share karo to uske liye comments me jaroor bataye

Wednesday, May 20, 2020

Corona virus in India lockdown open

Government of India is taking all necessary steps to ensure that we are prepared well to face the challenge and threat posed by the growing pandemic of COVID-19 the Corona Virus. With active support of the people of India, we have been able to contain the spread of the Virus in our country. The most important factor in preventing the spread of the Virus locally is to empower the citizens with the right information and taking precautions as per the advisories being issued by Ministry of Health & Family Welfare.

Followers kaise badhaye

AAP wasabi as follows badhaye sakte hai  ye koi badi baat nahi hai uske liye apko back store name ka application action install karna hota hor uski login kar Lena AAP jiska ka bhi follows badhaye  chahte ho ho aasaani se badhaye sakte ho agar apki  followernahi barb late hai ya Kam .acute hai to comment me jarurat bay thank you 

Aaj ki jarurat

https://pin.it/7M2bg1L

Tuesday, May 19, 2020

Minions carton theory

Minions is that types of cartoon which speakhttps://pin.it/4y9V6sp easily 

Nepolion died

https://pin.it/e86M88j

Free g suite training and teacher